बारिश और तूफान से निपटने के लिए विद्युत विभाग तैयार, मंत्री सिलावट ने दिए ये निर्देश

Share on:

इंदौर:  जल संसाधन एवं इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को रेसीडेंसी कोठी में विद्युत विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने आगामी वर्षाकाल में सतत् विद्युत आपूर्ति एवं बारिश और तूफान से होने वाले नुकसान तथा किसानों की बिजली संबंधी समस्याओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में विद्युत वितरण कंपनी के एमडी अमित तोमर, संजय मुहासे,  संतोष टैगोर,  कामेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मरीजों की सुविधा हेतु अस्पतालों में की जाए बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था

मंत्री सिलावट ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश के पूर्व टूटे/झूल रहे तारों को दुरुस्त एवं मरम्मत करने का कार्य जल्द से जल्द संपन्न किया जाए। तारों के गुजरने के स्थान पर पेड़ों की टहनियों की कटाई एवं छटाई की जाए, ताकि तेज हवा से फाल्ट एवं हानि न हो सके । उन्होंने कहा की शासकीय एवं निजी अस्पतालों में वर्षाकाल के पूर्व बिजली की सतत आपूर्ति एवं समस्या के निदान के लिये स्पॉट का निरीक्षण कर आवश्यक वैकल्पिक व्यवस्था की जाए, ताकि भर्ती मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज शिकायतों का हो त्वरित निराकरण

मंत्री सिलावट ने टूटे हुए घरेलू पोल एवं तारों को 3 दिन में बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे जिलें में टूटे हुए 1042 पोल में से शेष 350 रह गये पोल को बदलकर 10 दिन में नये पोल लगाने का कार्य संपन्न कराया जाए। इसी के साथ ही पूरे जिलें में जहां-जहां ट्रांसफार्मर जल गये या खराब हो गये, उनको 3 दिन में बदलकर लगाया जाए तथा ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए। उन्होंने ग्रामीण एवं टोलों, मजरों में बिजली की सतत आपूर्ति तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्पलाईन नंबर पर दर्ज शिकायत के त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। बैठक के दौरान मंत्री सिलावट ने जिले में एस.एस.टी.डी. योजना में स्वीकृत एवं प्रगतिरत कार्यों एवं अधोसंरचना की समीक्षा भी की।