बिजली की मांग में बढ़ोत्तरी, मालवा-निमाड़ में आठ करोड़ यूनिट पहुंची दैनिक आपूर्ति

Share on:

इंदौर। त्योहारी सीजन, रबी फसलों की जोरदार सिंचाई, पर्याप्त औद्योगिक मांग के चलते मालवा और निमाड़ में बिजली की मांग में सतत वृद्धि हो रही है। बढ़ती मांग के मद्देनजर पिछले चौबीस घंटे में आठ करोड़ यूनिट बिजली का वितरण हुआ है।

मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि त्योहारी सीजन में घरेलू और व्यापारिक क्षेत्र की मांग में बढ़ोत्तरी हुई है, इसी के साथ रबी सीजन में लाखों पंपों द्वारा सिंचाई की जा रही है। औद्योगिक बिजली की मांग भी पर्याप्त होने से कुल मांग में पिछले पंद्रह दिनों की तुलना में 1500 मैगावाट का अंतर आया है। श्री तोमर ने बताया कि पिछले चौबीस घंटे में कंपनी क्षेत्र की अधिकतम मांग 4650 मैगावाट दर्ज की गई। पिछले चौबीस घंटे में कंपनी क्षेत्र में मांग के अनुरूप आठ करोड़ यूनिट बिजली की वितरण हुआ है। इसमें इंदौर जिले में ही एक करोड़ तीस लाख यूनिट बिजली का वितरण हुआ है। धार जिले में सवा करोड़ यूनिट, उज्जैन जिले में 89 लाख यूनिट, देवास में 74 लाख और खरगोन जिले में 69 लाख यूनिट बिजली वितरित हुई है। रतलाम जिले में 55 लाख यूनिट बिजली आपूर्ति हुई।

आपूर्ति की सघन मानिटरिंग

प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि ऊर्जामंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार आपूर्ति की सघन मानिटरिंग की जा रही है। कंपनी स्तर पर कार्यपालक निदेशक स्तर के अधिकारी एवं सभी 15 जिलों में कार्यपालन यंत्री स्तर के अधिकारी मानिटरिंग कर रहे है। आपूर्ति के संबंध में जहां भी तकनीकी कठिनाई आती है, वहां कम से कम समय में पहुंचकर समाधान किया जाता है।

राज्य शासन के निर्देशानुसार पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने सवा आठ हजार नियमित कर्मचारी, अधिकारियों को आठ फीसदी महंगाई भत्ते (डीए) का वितरण कर दिया है। बिजली कंपनी के वेतन, पेंशन प्रकोष्ठ प्रभारी श्री संजय मालवीय ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश पर सभी 15 जिलों के नियमित, संविदा कर्मचारियों और अधिकारियों को वेतनमान का आठ फीसदी महंगाई भत्ता मंजूर कर बैंक खातों में जमा कर दिया गया है। संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के लगभग 14 हजार आउट सोर्स कर्मचारियों को भी दीपावली के पहले वेतन वितरित कर दिया गया है।