बिजली कंपनी का ग्राहकों को बड़ा झटका, भारी-भरकम बिल से परेशान हर आदमी

Share on:

बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को लगातार झटके दे रही है। हर आम आदमी इस महामारी के चलते बिजली को लेकर काफी ज्यादा परेशान हो रहा है क्योंकि कंपनी लगातार भारी-भरकम बिल से लोगों को डरा रही है। दरअसल, योजनाएं सिर्फ कागजों पर हैं। इनका कोई फायदा उपभोक्ता को नहीं मिल रहा। क्योंकि इसके चलते बिजली बिलों को लेकर हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में दायर जनहित याचिका में गुरुवार को सुनवाई हुई।

जिसमें बताया गया है कि लाकडाउन में घोषणाओं के बावजूद उपभोक्ता को राहत नहीं मिली। वे इस संबंध में कुछ अतिरिक्त दस्तावेज प्रस्तुत करना चाहते हैं। कोर्ट ने इसकी अनुमति देते हुए दो सप्ताह का समय दे दिया। अगली सुनवाई जून के अंतिम सप्ताह में होगी। वहीं ये जनहित याचिका डा.अब्दुल रशीद पटेल की ओर से एडवोकेट अभिनव धनोतकर ने दायर की है। जिसमें कहा गया है कि केंद्र की कई योजनाएं थी जिनके तहत 2017- 2018-2019 में उपभोक्ताओं को राहत दी गई।

वहीं कोरोना महामारी में भी उपभोक्ता को राहत देने के लिए कई योजनाओं की घोषणा की गई। बावजूद इसके उपभोक्ताओं से भारी-भरकम बिजली बिल वसूले जा रहे हैं। आपको बता दे, याचिका में मांग की गई है कि उपभोक्ताओं को राहत देते हुए उन सभी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाए जिनकी घोषणा की गई है। दरअसल, उपभोक्ताओं को भारी भरकम बिल किश्तों में जमा करने की सहूलियत दी जाए। बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली तुरंत बंद न की जाए। गुरुवार को युगल पीठ में सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता ने बिजली कंपनियों की मनमानी के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए समय ले लिया।