बिजली कंपनी 1000 स्थानों पर लगाएगी शिकायत निवारण शिविर, समस्याओं का मौके पर होगा समाधान

Akanksha
Published on:

इंदौर। पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों में 1000 शिकायत निवारण शिविर आयोजित कर रही है। इन शिविरों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपभोक्ताओं की बिल, वोल्टेज, ट्रांसफार्मर, नाम परिवर्तन आदि शिकायत/समस्या सुनकर यथासंभव मौके पर ही समाधान किया जाएगा। इंदौर क्षेत्र में करीब 572 एवं उज्जैन क्षेत्र में 428 शिविर लगेंगे

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के 437 जोन/ वितरण केंद्रों के तहत इन शिविरों का आयोजन 15 सितंबर तक किया जाएगा, कुछ स्थानों पर तत्काल शिविर लगना प्रारंभ भी हो गए है। सभी जिलों में अधिकारी सुविधा के हिसाब से दिन व स्थान तय कर रहे है। इन शिविरों में बिजली बिल देयकों, वोल्टेज, नाम परिवर्तन व अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा। तोमर ने बताया कि प्रत्येक जिले में एक अधिकारी शिविरों का नोडल अधिकारी रहेगा, जो जिले के शिविरों के आयोजन की सतत मानिटरिंग करेगा। इन शिविरों में बिजली कंपनी के 500 इंजीनियर एवं करीब 1500 कर्मचारी लगाए जाएंगे, ताकि शिविर में पहुंचने वाले उपभोक्ताओं की मदद समय पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए की जा सके। तोमर ने बताया कि प्रत्येक जोन व वितरण केंद्रों पर दो या तीन शिविर लगाए जाएंगे, ताकि भीड़ कम रहे, उपभोक्ताओं को आसानी हो पाए।

इंदौर शहर- ग्रामीण में 180 जगह

शहर अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि इंदौर शहर में 60 स्थानों पर शिविर लग रहे है। इनमें 3 सितंबर को मनोरमा गंज, कालानी नगर, ओपीएच साउथ, इलेक्ट्रानिक काम्प्लेक्स, हवा बंगला जोन पर शिविर लगेंगे। इंदौर ग्रामीण वृत के अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि देहात व गौतमपुरा, हातोद, बेटमा, सांवेर, महू, महूगांव, मानपुर, देपालपुर, पीथमपुर आदि कस्बों में कुल 120 स्थानों पर शिविर लगेंगे। ग्रामीण क्षेत्र के कनाडिया, अजनोद, कम्पेल, बूढ़ी बरलाई, सागौर में 3 सितंबर को शिकायत निवारण शिविर आयोजित होंगे।