इंदौर : मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर के निर्देशन में पोलोग्राउंड मुख्यालय स्थित दो सभागारों में लाइनमैन एवं कार्यालय सहायकों ट्रेनिंग ले रहे है। इन्हें गुणवत्ता, समय पालन, उपभोक्ता सेवा व सुरक्षा के साथ ही आईटी क्षेत्र में कार्यालय के लिए आ रही तकनीकी सुविधा से रूबरू कराया जा रहा है।
ट्रेनिंग के दौरान बुधवार को लाइनमैनों को ग्रामीण ज्योति योजना पर श्री रितेश चौधरी ने, ट्रांसफार्मर के रखरखाव पर श्री टीपी द्विवेदी ने, प्राथमिक उपचार पर डॉ. माधवी पटेल ने, तनाव मुक्ति एवं सुकून भरे जीवन पर श्री जगदीश जोशी ने संबोधित किया।
इसी तरह कार्यालय सहायकों प्रभारियों की ट्रेनिंग में ईआरपी में खरीदी की जानकारी पर श्री मयंक जुलानिया ने, फायनेंस एवं वाउचर पैमेंट पर सुश्री पुष्पा राणा ने, कम्प्यूटर मैंटेनेंस, एक्सेल, आपरेटिंग एवं एप्लिकेशन पर श्री अमित बजाज ने उपयोगी जानकारी प्रस्तुत की। सभी वक्ताओं ने ट्रेनिंग में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विषयांतर्गत बारीकियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम संयोजक श्री मनोज राणा ने बताया कि समापन गुरुवार की शाम होगा।