बिजली कंपनी: इंदौर सिटी सर्कल ने राजस्व संग्रहण में बनाया रिकॉर्ड

Share on:

इंदौर। प्रति यूनिट नकद राजस्व संग्रहण (सीआरपीयू) में मप्रपक्षेविविकं के इंदौर सिटी सर्कल को प्रदेश में सबसे ज्यादा सफलता मिली है। सीआरपीयू कोरोनाकाल के बाद भी गत वर्ष से अधिक होने के साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक भी रहा। इंदौर सिटी सर्कल को वर्ष 2020-21 में एक यूनिट बिजली बेचने पर 6 रूपए 91 पैसे का नकद राजस्व मिला है।

मप्रपक्षेविविकं के इंदौर सिटी सर्कल के अधीक्षण यंत्री कामेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में सर्वाधिक बिजली उपभोग वाले शहर में राजस्व संग्रहण के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रबंध निदेशक अमित तोमर के आदेशानुसार सभी 30 जोन की कार्ययोजना बनाई गई थी। हर माह जारी बिलों में से 80 फीसदी से ज्यादा बिलों की वसूली की कोशिश की गई।

इसी से शहर में प्रति माह 5 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं से बिजली बिलों की वसूली की गई। अधीक्षण यंत्री श्रीवास्तव ने बताया कि पुराना बकाया भी वसूला गया, बिजली चोरी करने वालों के प्रकरण बनाकर दंड राशि भी वसूली गई। इसी कारण प्रति यूनिट नकद राजस्व संग्रहण में बढ़ोत्तरी हुई है। मार्च 2021 में रिकार्ड स्तर पर 571736 उपभोक्ताओं से बिल रकम प्राप्त की गई। मार्च 21 में राजस्व संग्रहण 180 करोड़ से ज्यादा रहा।