कोरोना काल में सेवा देने वाले बिजली कंपनी के कर्मचारी, अधिकारी हुए सम्मानित

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों, अधिकारियों में सेवा एवं समर्पण की अत्यधिक भावना है। इसी से कंपनी का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहता है। सभी कर्मचारी, अधिकारी नए लक्ष्यों एवं विभागीय कार्यों को तत्परता से पूर्ण करते है। यह प्रसन्नता का विषय है।

मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने ये विचार व्यक्त किए। वे कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सम्मानित कर रहे थे। इस अवसर पर कोरोना संक्रमण काल में बिजली कंपनी के कर्मचारियों, अधिकारियों की मदद कर जीवन बचाने का कार्य करने पर मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर को श्री तोमर ने विशेष रूप से सम्मानित किया।

मप्रपक्षेविविकं के संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय ने बताया कि विशेष रूप से की परफामेंस इंडिकेटर (केपीआई) पर वर्ष 2019-20, 2020-21 के दौरान उत्तम कार्य करने वालों को चलित मंजूषा प्रदान की गई। अधीक्षण यंत्री सर्वश्री एससी वर्मा, डीएन शर्मा, मनोज शर्मा, संजय मालवीय, आशीष आचार्य, पवन जैन, आदि को श्री तोमर, श्री टैगोर के साथ ही कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे, श्री गजरा मेहता आदि ने सम्मानित किया।

इसी तरह कार्यपालन यंत्री सर्वश्री नरेंद्र दुबे, योगेश आठनेरे, आकाश बंसल, टीसी चतुर्वेदी, विनय प्रताप सिंह, आरएल धाकड़, अभिषेक रंजन, राजेंद्र दाने, एचपी डाबर, सतीश कुमरावत, सुभाष खलको, मनेंद्र गर्ग,  राजेश माहौर, केतन रायपुरिया, दधीचि रेवड़िया,  सौरभ साहू , नितिन चौहान, आदि को सम्मानित किया गया।  इसी प्रकार से श्रीमती अंजलि महावर, रूपाली गोखले, सुश्री वैभवी माने, पिंकी पाटीदार, प्रीति शुक्ला, विभोर पाटीदार, विनय चतुर्वेदी, नितिन भाटी, अनिल वर्मा आदि का भी करतल ध्वनि के साथ सम्मान किया गया।

इसके अतिरिक्त सहायक यंत्री, कनिष्ठ यंत्री, लाइनमैन, कार्यालय सहायकों को उत्तम कार्य के लिए कंपनी के स्वतंत्रता दिवस मुख्य आयोजन में सम्मानित किया गया। आयोजन के दौरान मुख्य अभियंता  श्री कैलाश शिवा, श्री एसआर बमनके, श्री एसएल करवाड़िया, श्री ओएल बामनिया, मुख्य वित्त अधिकारी श्री नरेंद्र बिवालकर, श्री संजय वत्स, श्री आरके नेगी आदि मौजूद थे। संचालन श्रीमती अंजलि महावर ने किया। आभार माना सुश्री रूपाली गोखले ने।