इंदौर। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधन ने इंदौर जिले के 62 और कंपनी क्षेत्र के सभी 434 बिजली बिल भुगतान केंद्र मार्च के अंतिम तीन दिन अवकाश के बाद भी खुले रखने का निर्णय लिया है। वित्तीय वर्ष के समापन दिवसों में राजस्व लक्ष्य अर्जित करने के साथ ही उपभोक्ता सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। निर्णय के अनुसार 29 मार्च को गुड फ्रायडे, 30 मार्च के शनिवार के कार्यालयीन अवकाश एवं 31 मार्च रविवार को भी कंपनी क्षेत्र के बिल भुगतान केंद्र खुले रहेंगे। बिजली बिल का बकायादार उपभोक्ता अलावा मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटॉप, टेबलेट के माध्यम से कैशलेस तरीके से घर, दफ्तर में बैठे बिजली बिलों का आसानी भुगतान कर सकते है। कैशलेस भुगतान पर प्रति बिल पर बिजली नियामक आयोग के आदेशानुसार छूट भी प्रदान की जाती है। यह छूट अगले बिल में स्पष्ट दिखाई देती है।
— Advertisement —