मुंबई में बत्ती गुल, अंधेरे में तब्दील मायानगरी, ट्रेन-अस्पताल-पेट्रोल पंप सहित पूरा कामकाज ठप

Akanksha
Published on:

मुंबई : मायानगरी के नाम से जानी जाने वाली मुंबई पर बड़ा संकट गहराया है. बताया जा रहा है कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल हो चुकी है, जिससे कि मुंबई दिन में ही अंधेरे में तब्दील हो गई है. मुंबई में पिछले डेढ़ घंटे से बत्ती गुल है और अभी यह ख़बर नहीं है कि बिजली कब तक आएगी. लेकिन इसी बीच महाराष्ट्रा के ऊर्जा मंत्री ने बयान देते हुए कहा है कि, एक घंटे के भीतर इस समस्या को कर लिया जाएगा.

इस संबंध में मुंबई टाउनशिप में बिजली की आपूर्ति करने वाली कंपनी बेस्ट (BEST) ने जानकारी देते हुए बताया है कि, बिजली की आपूर्ति करने वाले प्लांट से ग्रिड फेल हो चुकी है. बता दें कि मुंबई के पूर्वी, पश्चिमी, उपनगर और ठाणे के कुछ क्षेत्रों में बत्ती गुल होने से रेलवे, पेट्रोल पंप, ट्रेफिक सिग्नल, अस्पताल आदि का कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है. आम लोगों को इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

अफ़वाहों का बाजार गर्म, ऊर्जा मंत्री ने दिया बयान

मुंबई महानगरीय क्षेत्र में ग्रिड फेल होने से अफ़वाहों का बाजार भी गर्म हो गया है. कोई कह रहा है कि बिजली 4 बजे तक आएगा तो कोई कह रहा है कि 5 बजे तक बिजली आएगा. हालांकि इसी बीच महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री ने बयान देते हुए इस समस्या पर कहा कहा है कि, पूरा प्रयास है कि एक घंटे के भीतर बिजली वापस आ जाए.