MP News : मप्र में चुनावी फंडा, नहीं देना होगा यात्री वाहनों को टोल टैक्स

Raj
Published on:

भोपाल: अभी भले ही प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में साल भर से अधिक समय हो लेकिन प्रदेश की शिवराज सरकार ने चुनावी फंडा अपनाने की शुरूआत कर दी है। इसका उदाहरण यह सामने आया है कि अब राज्य सड़क विकास निगम द्वारा जिन नई सड़कों को बनाया जा रहा है उनसे गुजरने वाले यात्री वाहनों को टोल टैक्स नहीं देना पड़ेगा। केवल कमर्शियल वाहनों से ही टोल टैक्स वसूला जाएगा। बता दें कि प्रदेश में वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव होना है लेकिन सरकार अभी से ही जनता को लुभाने का काम करना शुरू कर रही है।

Read More : Pension: मार्च के बाद आपकी पेंशन पर लग सकती है रोक, ये है वजह

कम मिलता है ऐसे वाहनों से टैक्स

सरकारी सूत्रों का यह कहना है कि अभी जितने भी टोल नाकों से टैक्स की वसूली वाहनों से की जाती है उसमें से निजी उपयोग में आने वाले वाहनों से टैक्स बहुत कम मिलता है यही कारण है कि नई बनने वाली सड़कों पर निजी  उपयोग में आने वाले वाहनों से टोल टैक्स नहीं वसूलने का निर्णय लिया गया है।

Read More : KV Delhi Recruitment 2022 : केंद्रीय विद्यालय में इन पदों पर बंपर नौकरियां, ऐसे होगी भर्ती

सीएम ने दिए थे निर्देश

लोक निर्माण विभाग ने दो सौ सड़कों का सर्वे कराकर यह जानकारी जुटाई थी कि निजी उपयोगी वाहनों से महज बीस प्रतिशत ही टैक्स की वसूली होती है लेकिन अस्सी से अधिक प्रतिशत टैक्स वसूली कमर्शियल वाहनों से होती है। कई बार निजी व छोटे वाहन चालकों से विवाद की भी स्थिति बनती रहती है इसलिए सर्वे की रिपोर्ट मिलने के बाद सीएम शिवराजसिंह चौहान ने टोल टैक्स नीति में संशोधन का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए थे। यह तय किया गया है कि निजी उपयोग में आने वाले वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाए। बताया यह भी गया है कि नई सड़कों के साथ ही पुरानी सड़कों पर भी इस तरह का निर्णय जल्द ही लिया जा सकता है।