बिहार की 6 राज्यसभा सीटों पर होगा चुनाव, 27 फरवरी को होगी वोटिंग

Share on:

Bihar: चुनाव आयोग ने बिहार से राज्यसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। जानकारी के अनुसार आपको बता दें बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव होने है। ऐसे में निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया है। बताया जा रहा है, 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी की जाएगी।

इसके बाद नामांकन की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। इसके अलावा नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी और 20 फरवरी को नाम वापस लेने का समय दिया गया है। बिहार में चुनाव 27 फरवरी को होंगे। उसी दिन शाम को 5 बजे वोटों की गिनती का काम भी हो होगा। बता दें इसमें कुल 56 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 3 सदस्य सेनानिर्वित हो रहे हैं। जबकि बिहार में 6, छत्तीसगढ़ में 1 , गुजरात में 4 , हरियाणा में 1 , हिमाचल प्रदेश में एक, ये सभी सदस्य 2 अप्रैल 2024 को रिटायर होने वाले है। इसके अलावा कर्नाटक में 4, मध्य प्रदेश में 5, महाराष्ट्र में 6, तेलंगाना में 3, उत्तर प्रदेश में 10, उत्तराखंड में 1, पश्चिम बंगाल में 5 उड़ीसा में 3 और राजस्थान में 3 सदस्यों का कार्यकाल 3 अप्रैल 2024 को समाप्त हो रहा है।