election results 2022: ज्योतिषी, जिनकी भविष्यवाणी सही निकली, महीने भर पहले बता दिए थे चुनाव परिणाम

Piru lal kumbhkaar
Published on:

पंडित मनमोहन प्रसाद शर्मा

मित्रों नमस्कार मेरे द्वारा दिनांक 12/02/2022 को पाँच राज्यों में होने वाले चुनाव पर भविष्यवाणी की थी जिसमें ग्रह गोचर के अनुसार यथा स्थिति रहने की बात कही थी क्योंकि दिनांक 10/03/2022 को आकाश में कोई परिवर्तन योग नहीं बन रहा था,अब प्रश्न आता है कि पंजाब में कैसे परिवर्तन हो रहा है,मेरे द्वारा अनेक बार कहा है कि ज्योतिष समझने का विषय है गणना से अधिक महत्वपूर्ण Logic applicable होता है ,भविष्यवाणी ने सदैव ज्योतिष शास्त्र में रुचि को कमजोर किया है क्योंकि कभी भी शत् प्रतिशत भविष्यवाणी जन सामान्य के विचारों के अनुसार नहीं हो सकती है.

कहने वाले और समझने वालों के मध्य संवाद नहीं होता है, अब हम बात करते हैं पंजाब के परिणामों की ,वास्तव में पंजाब में किसान आंदोलन के समय से किसी सरकार के बजाए अराजकता के हालात बन गए थे, पंजाब की जनता समस्त मान, सम्मान, अनुशासन से परे अराजकता के वशिभूत होकर एक अराजकता वादी राजनैतिक दल अपनी विचार धारा मान कर कार्य कर रही थी, पंजाब में कानून व्यवस्था सब कुछ नहीं के बराबर थी, यही कारण है कि उन्होंने आप पार्टी जिसने किसान आंदोलन में उनका हर तरह सहयोग मार्गदर्शन किया था उस दल को आत्म सात कर लिया था.

must read: Punjab CM भगवंत मान का 16 मार्च को होगा राजतिलक, भगत सिंह के गांव में लेंगे शपथ

अतः कहने को पंजाब में सरकार परिवर्तन हुआ है किन्तु क्या पंजाब में अराजक विचार धारा से पंजाब में आप राज्य पर कानून व्यवस्था का अंकुश लगाने में सफल होगी. वास्तव में पाँचों राज्यों के चुनाव परिणामों पर ज्योतिषी विश्लेषण सटीक एवं पूर्ण सत्य है ।

देखें 12/02/2022 की भविष्यवाणी

नमस्कार , दिनांक 10/03/2022 को पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आएंगे , दिनांक 10 मार्च के ग्रह योग देखने से ज्ञात होता है कि उस दिन कोई परिवर्तन योग नहीं बन रहा है अर्थात सरकारें यथावत रहने की संभावना है, दिनांक 14 एवं 23 फरवरी को चंद्रमा एवं शनि में परिवर्तन योग बन रहा है अतः दिनांक 14 को दोनों तरफ के मतदाता समान रुप से विचार परिवर्तन कर मतदान करने से परिणाम में अंतर नहीं लगता, दिनांक 23 फरवरी के मतदाता धोखा देंगे अर्थात विश्वास घात करेंगे, सब मिलाकर यथावत सरकार बनी रहने की पूर्ण संभावना है. बाबा महाकाल कृपा बनी रहे,

पंडित मनमोहन प्रसाद शर्मा, जय हनुमान ज्योतिष अनुसंधान एवं समाधान केंद्र ,श्री हनुमान मंदिर ग्राम फूडरा इंदौर भोपाल एक्सप्रेस वे हाईवे ट्रीट डोडी ,परामर्श हेतु संपर्क करें 7489287761 ,निवास इंदौर