उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी टक्कर देती दिखाई दे रही है. वहीं, पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सिद्धू और चन्नी दोनों पीछे हो गए है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह करीब 10 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. यहां शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत की ओर जाती दिखाई दे रही है.
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी कार्यालय में लोग जश्न मनाते हुए। शुरूआती रूझानों में आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।#PunjabElections2022 pic.twitter.com/SgrrlyeuTP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
#WATCH दिल्ली: आम आदमी पार्टी समर्थक ने अपने बेटे को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के रूप में तैयार किया और भगवंत मान के जैसी पगड़ी पहनाकर जश्न मनाया।#PunjabElections2022 pic.twitter.com/IuK7dt259k
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
दिल्ली और पंजाब के दफ्तरों में आम आदमी पार्टी ने जश्न शुरू कर दिया है. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ख़ुशी मना रहे हैं. वहीं, इसी बीच आम आदमी पार्टी का एक नया पोस्टर भी सामने आया है जिसमें अरविन्द केजरीवाल और भगवंत मान दिखाई दे रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पंजाब से आप ने 89 सीटों पर बढ़त बनाई है. वहीं, हाल ही की ख़बरों के अनुसार, पंजाब के सीएम चन्नी जल्द ही इस्तीफा दे सकते है.