चुनाव प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा ने मतदान केंद्रों पर करवाया जनसंपर्क प्रारंभ

Pinal Patidar
Published on:
गोपीकृष्ण नेमा

बुरहानपुर चुनाव में दिनभर व्यस्तता के दौर में पूर्व विधायक चुनाव प्रभारी गोपीकृष्ण नेमा ने क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों पर कार्यकर्ताओं द्वारा जनसंपर्क प्रारंभ करवाया क्षेत्र के 3 परिषदों के पूर्व पार्षद पूर्व सरपंच पंच सोसाइटी के पूर्व पदाधिकारी एवं भाजपा के पूर्व पदाधिकारियों की बैठक भी आयोजित की पश्चात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की होने वाली आम सभा का स्थल निरीक्षण कर तैयारियों पर चर्चा की ।

b

इसमें चुनाव संचालक पूर्व महापौर बुरहानपुर अनिल भोसले भी साथ में थे समाज संपर्क के तहत माली समाज के पदाधिकारियों एवं प्रमुख जनों से बैठकर चर्चा की चर्चा में भोपाल के पूर्व महापौर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष आलोक शर्मा भी जब मिले थे ।