23 जून को होगा कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव! CWC की बैठक में हुआ एलान

Share on:

5 राज्यों के चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए बुलाई गई कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बताया है कि पार्टी को नतीजों की समीक्षा करनी होगी। साथ ही उन्‍होंने अध्‍यक्ष पद का चुनाव कराने के संकेत भी दिए है। कहा जा रहा है कि 23 जून को देश की सबसे पुरानी पार्टी को स्‍थायी अध्‍यक्ष मिल सकता है।

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस में अंतरिम चुनाव का ऐलान हो गया है। ऐसे में अब कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए 23 जून को वोटिंग होगी। इसको लेकर कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। दरअसल, बैठक में सोनिया गांधी ने कहा है कि हमको इन चुनावों में जबरदस्त धक्का लगा है। चुनाव के परिणाम निराशाजनक से भी बदतर रहे हैं।

सोनिया गांधी ने एक हार के हर पहलू की समीक्षा के लिये एक छोटा समूह बनाने की बात कही जो जल्दी अपनी रिपोर्ट देगी। मोदी सरकार कोरोना पर नियंत्रण करने में नाकाम साबित हुई है। ऐसे नाजुक समय में उन्‍होंने एक बार फिर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग दोहराई। कोरोना को अप्रत्याशित स्वास्थ्य संकट बताते हुए सोनिया गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों की हर संभव मदद करने के लिए आगे आएं।