चुनाव पर्व: प्रदेश में मतदान कल, सीआरपीएफ की 18 कंपनियों ने संभाला मोर्चा

RishabhNamdev
Published on:

भोपाल, 17 नवंबर 2023: राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों के मतदान के दिन पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने भारी संख्या में अपनी तैनाती बढ़ा दी है। नगरीय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लगभग 5,000 जवानों की तैनाती हो चुकी है। सुरक्षा बलों ने शहर में धरपकड़ों को तेज करने के साथ-साथ 24 घंटों में सौ बदमाशों को हिरासत में लिया है।

सुरक्षा के प्रबंधन में सामूहिक पहल
मतदान की सुरक्षा में सुधार करते हुए पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की सहायता से शहर में 2049 मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की है। साथ ही, दो महिला बटालियन और तीन हजार जिला पुलिस जवानों को तैनात किया गया है।

तनावपूर्ण घटनाओं की तगड़ा नियंत्रण
चुनावी माहौल में बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इसके साथ ही, अवैध शराब की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। वहीँ दूसरी तरफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के चलते मध्यप्रदेश नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है।

जिसमे अवैध शराब परिवहन में पुलिस ने करीब 900 लीटर शराब जब्त की है। वही इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्त में लिया है।