भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक डॉ. आर. सेल्वाराज ने मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का किया निरीक्षण

Share on:

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त प्रेक्षक डॉ. आर. सेल्वाराज ने आज मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह भी उनके साथ थे। प्रेक्षक डॉ. सेल्वाराज ने यहाँ मीडिया सर्टिफिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट तथा सोशल मीडिया निगरानी दल से चर्चा कर निगरानी कार्यों की जानकारी ली।

इस अवसर पर संयुक्त संचालक जनसम्पर्क तथा नोडल अधिकारी डॉ. आर.आर. पटेल ने मीडिया मॉनिटरिंग प्रकोष्ठ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि यह प्रकोष्ठ निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार संचालित किया जा रहा है। इस प्रकोष्ठ में 24X7 लगातार मीडिया सर्टिफिकेशन , इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट तथा सोशल मीडिया निगरानी का कार्य हो रहा है। इसके लिए विभिन्न अधिकारियों/कर्मचारियों सहित विशेषज्ञो को तैनात किया गया है।

डॉ.आर. सेल्वाराज ने प्रकोष्ठ की विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों से चर्चा कर उनके द्वारा निगरानी और सर्टिफिकेशन के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने प्रकोष्ठ के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुये कहा कि निगरानी की पुख्ता व्यवस्थाएं है, निश्चित ही लोकसभा निर्वाचन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से सम्पन्न होगा।