चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान, मतदाताओं को जल्द मिलेगी डिजिटल वोटर आईडी कार्ड की सुविधा

Share on:

नई दिल्ली : डिजिटलीकरण के युग को ध्यान में रखते हुए और किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए चुनाव आयोग द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है. चुनाव आयोग ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि, आयोग जल्द ही डिजिटल वोटर आईडी की सुविधा शुरू करने वाला है. बताया गया है कि, 25 जनवरी 2021 से यह सुविधा शुरू की जा सकती है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, भारत में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है और ऐसे में इस तरह की पूरी संभावनाएं है कि, चुनाव आयोग मतदाताओं को बड़ा तोहफा देते हुए डिजिटल वोटर कार्ड की सुविधा इस दिन से शुरू कर दें.जानकारी के मुताबिक़, ये डिजिटल वोटर कार्ड विकल्प के रूप में उपयोग में लिए जाएंगे. इस मामले से सबंन्धित एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा है कि, “चुनाव आईडी कार्ड की डिलीवरी एक बोझिल प्रक्रिया रही है. अब, अनुमोदन के तुरंत बाद, ईपीआईसी (इलेक्टर्स फोटो आईडी कार्ड) इसे डाउनलोड किया जा सकेगा. इलेक्टर कार्ड को प्रिंट कर सकता है या सुविधा के अनुसार स्टोर कर सकता है.”

आपको बता दें कि, ऐसा नहीं है कि डिजिटल वोटर कार्ड के आ जाने से कागजी वोटर कार्ड की कोई मान्यता नहीं रहेगी. बताया गया है कि, सामान्य माध्यम से मतदाता पहचान पत्र वितरण भी जारी रहेगा, वहीं डिजिटल कार्ड चाहने वाले पंजीकृत निर्वाचकों को मतदाता हेल्पलाइन ऐप पर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के साथ इसके ले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पंजीयन हो जाने के बाद मतदाताओं को एप की मदद से एक बार पासवर्ड सत्यापन करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद मतदाताओं का डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त के साथ जानकारी देते हुए बताया है कि, “कोड स्कैन किया जा सकता है और मतदाता को जारी चुनाव के बारे में वास्तविक समय डेटा प्रदान किया जाएगा.”