मार्केट पर चढ़ा चुनावी रंग, दुकानों पर मोदी-योगी की पिचकारियों की धूम, कांग्रेस बोली- नही खेलेंगे होली

ravigoswami
Published on:

लोकसभा चुनाव के बाद सभी पार्टियां कई तरीके से चुनाव प्रचार में जुट गई है। ऐसे में लोगों तक कैसे पहुंचना है,  सोशल मीडिया तक जुड़ने लगे है। इसी को लेकर होली का त्यौहार भी चुनाव मयी नजर आ रहा है। क्योंकि होली के त्यौहार में रंग बरसाने के लिए इस्तेमाल होने वाली पिचकारियों पर बीजेपी का रंग नजर आ रहा है।

इस चुनाव माहौल में मोदी और योगी की पिचकारियां जमकर बिक रही है। अवसर पर इस बार मार्केट में आई मोदी की तस्वीरों वाली पिचकारी से शहर की सड़कों पर रंग बरसने वाला है । कम से कम शहर की दुकानों में सजी हुई मोदी की तस्वीर वाली भाजपा की यह पिचकरियां तो इसी बात के लिए इशारा कर रही हैं, वहीं अब इस पर विपक्षी कांग्रेस के चेहरे पर होली का ही लाल रंग गुस्से के रूप में देखने को मिल रहा है।

ये रंगबिरंगी भाजपा के नेताओं की पिचकारियों की दुकान सज गई हैं, लेकिन इस बार इन दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा हुआ है और कमल के फूल के साथ ही बीजेपी लिखा हुआ है। यह पिचकारी शहर की दुकानों पर देखकर कांग्रेसियों के चेहरे तमतमा रहे हैं।

वहीं इस इस पर कांग्रेस के नेता नाराज नजर आ रहें है। पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी इवेंट की सरकार है और ब्रांडिंग की सरकार है, इसका जन सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं है। क्या जिन पिचकारी एवं अन्य सामग्रियों पर मोदी जी के पिक्चर आ रहे हैं, इनका सारा खर्च मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खाते में डाल दिया है? इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता ने बड़ी बात कहते हुए कहा है, कम से कम कांग्रेसी कार्यकर्ता तो मोदी वाली पिचकारी को नहीं खरीदेगा, चाहे वह होली मनाए या न मनाए। बाजार में बिक रही मोदी की पिचकारी तो नजर आ रही है लेकिन कांग्रेस की एक भी पिचकारी बाजार में दिखाई नहीं दे रही है।