दो राज्यों में चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन हुआ समाप्त, 27 मार्च को होगा मतदान

Rishabh
Published on:

कोलकाता/गुवाहाटी: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने में चंद दिन शेष बचे है, जिसे लेकर इन पांच राज्यों में से 2 राज्य पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के लिए चुनावी प्रसार का आज अंतिम दिन समाप्त हो गया हो, जिसके बाद अब पश्चिम बंगाल 30 विधानसभा सीटों और असम की 47 विधानसभा सीटों का चुनाव प्रथम चरण में होने वाला है, जिसके लिए पुरे महीने से भी ज्यादा समय से प्रचार प्रसार जारी था और आज शाम पांच बजे से सब रोक दिया गया है अब इन विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को मतदान होगा।

इस बार के सबसे जयदा सुर्खियों में रहे बंगाल प्रथम चरण में 30 सीटों पर विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी रण बना हुआ था जिसके अब इन सीटों पर बंगाल में आदिवासी बहुल पुरुलिया, बांकुरा, झारग्राम, पूर्वी मेदिनीपुर (भाग-1) और पूर्वी मेदिनीपुर (भाग-2) जिलों में फैली हुई हैं, जिन्हे लेकर प्रचार प्रसार आज समाप्त हो गए है।

पश्चिम बंगाल एक ऐसा राज्य है जहा बीजेपी और टीएमसी दोनों ने प्रचार के लिए अपनी साडी ताक़त झोक दी है, और इस बीच कई ऐसी घटनाएं भी हुई जिसके कारण बंगाल विधानसभा चुनाव काफी सुर्खिया बटोर चूका है।