इंदौर, मध्यप्रदेश: आज इंदौर में एक ही दिन पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों प्रमुख पार्टियों के द्वारा चुनावी शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर, बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय इंदौर-1 से अपना नामांकन दाखिल करेंगे और उनका चुनावी प्रचार रैली के रूप में प्रारंभ होगा। इसी साथ, इंदौर-2 से भाजपा प्रत्याशी रमेश मेंदोला भी आज अपना नामांकन जमा करेंगे। वही मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते, बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेता इंदौर में चुनावी जगह बना रहे हैं। आज कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इंदौर पहुँचेंगे और कांग्रेस के उम्मीदवारों के चुनावी नामांकन दाखिल करवाएंगे।
कैलाश और रमेश के नामांकन की तय होने के साथ ही, इस बड़े चुनावी महौल में चर्चा कायम है। बीजेपी के अन्य प्रत्याशी भी राजवाड़ा से रैली में शामिल होने के लिए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेंगे। इस दौरान विजयवर्गीय ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना भी की है।
इंदौर-1 सीट जो प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल है, इस सीट से कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव लड़ने की वजह से यह सीट अब चर्चा का केंद्र बन गई है।
कमलनाथ भी होंगे आज शामिल
वही मध्यप्रदेश चुनाव में दोनों पार्टी अपना दम ख़म दिखा रही है कांग्रेस के अनुसार, कमलनाथ राजवाड़ा पर देवी अहिल्या बाई होलकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और उनके साथ कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली को शुरू करेंगे। इस चुनावी माहौल में उम्मीदवारों के नामांकन का दौर तेजी से बढ़ रहा है, और आज अंतिम दिन में प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कराने में लगे है।