भक्तिमय वातावरण में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का जत्था हुआ अमृतसर के लिए रवाना

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना के अंतर्गत भक्तिमय वातावरण में बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों का जत्था आज सुबह विशेष ट्रेन से अमृतसर साहेब के लिये रवाना हुआ। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर यात्रा पर जा रहे यात्रियों का माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला भी विशेष रूप से मौजूद थे। साथ ही अन्य सभी तीर्थ यात्रियों का भी आत्मीय स्वागत किया गया। इस ट्रेन के माध्यम से जिले के 300 बुजुर्ग तीर्थ यात्री अमृतसर साहेब के लिये रवाना हुए। यात्रियों का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा वहन करेगी। यह ट्रेन इंदौर रेल्वे स्टेशन से रवाना हुई। यात्रियों ने इस यात्रा के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद भी दिया।