‘महाशिवरात्रि’ से पहले कुबरेश्वर धाम में जुटी भीड़, रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान बुजुर्ग की मौत, मचा हड़कंप

Shivani Rathore
Published on:

सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुबरेश्वर धाम पहुंचे एक बुजुर्ग की रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। हार्ट अटैक से मौत होने के बाद बुजुर्ग की पहचान लखनऊ निवासी 75 वर्षीय रामगोपाल वर्मा के रूप में हुई है, जो रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने के लिए कुबरेश्वरधाम आए थे।

कई लोगों की हालत बिगड़ी

कुबरेश्वर धाम में हार्ट अटैक का शिकार हुए बुजुर्ग व्यक्ति का शव सीहोर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं दूसरी ओर चतुर नारायण राय वनकर्मी की ड्यूटी के दौरान सीने के दर्द उठने के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। गौरतलब है कि पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे शामिल होने के लिए दूर-दूर से शिवभक्त आ रहे है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

यह कोई पहला मामला नहीं है जब पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में भगदड़ मची हो. इससे पहले भी कई लोगों के घायल और मौत की खबर सामने आ चुकी है. आपको बता दे कि पिछले साल पर फरवरी 2023 में रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान 7 से 8 लोगों की मौत हो गई थी।