पापमोचनी एकादशी होलिका दहन और चैत्र नवरात्रि के मध्य पड़ती है। पापमोचनी एकादशी हिंदू कैलेंडर की आखिरी एकादशी भी है। चैत्र माह के कृष्ण पक्ष को पड़ने वाली एकादशी तिथि को पापमोचनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष पापमोचनी एकादशी 18 मार्च को पड़ रही है। पापमोचिनी एकादशी का व्रत चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की ग्यारहवीं तिथि को रखा जाता है। एकादशी व्रत में श्रीहरि की पूजा के बाद कथा का श्रवण अवश्य ही करना चाहिए। ऐसी मान्यता हैं कि तभी व्रत-पूजन का पूर्ण रूप से फल प्राप्त होता है। पापमोचिनी एकादशी व्रत के परिणाम स्वरूप व्यक्ति हर तरह के पाप से विमुक्त हो जाता है। आइए जानते हैं पापमोचिनी एकादशी व्रत, पूजा का मुहूर्त और कथा।
पापमोचनी दो शब्दों पाप और मोचनी से मिलकर बना है। जिसका तात्पर्य हैं पाप और मोचनी का अर्थ है पापों को हरने वाला। मतलब यह पापों से निजात दिलाने वाली एकादशी। इस दिन भक्त पापमोचनी एकादशी व्रत के दिन भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा करते हैं। ऐसी हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन व्रत रखने से मनुष्य को उसकी पिछली गलतियों के अपराध बोध से छुटकारा मिलता है।
Also Read – रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नवरात्रि में वैष्णो देवी जाना हुआ आसान, शुरू किया ये नया टूर पैकेज
पापमोचनी एकादशी शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक, इस साल पापमोचनी एकादशी 18 मार्च 2023 को मनाई जाएगी। पापमोचनी एकादशी तिथि 17 मार्च 2023 को दोपहर 2 बजकर 06 बजे से शुरू होगी और 18 मार्च 2023 को सुबह 11 बजकर 13 मिनट पर समाप्त होगी। एकादशी व्रत के अगले दिन सूर्योदय के बाद एकादशी का पारण किया जाता है।
पूजा का शुभ मुहूर्त – सुबह 07:58 – सुबह 09:29
पापमोचनी एकादशी के उपाय
- पापमोचनी एकादशी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु को अतिशीघ्र प्रसन्न किया जा सकता है।
- इसके लिए आपको पापमोचनी एकादशी की रात भगवान विष्णु के समक्ष 9 मुखी और एक दीपक माता लक्ष्मी के समक्ष प्रज्वलित करना है।
- ये दोनों ही दीपक पूरी रात जलते रहने चाहिए। ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ ही आपको धन की देवी मां लक्ष्मी की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी।
- व्यापार में अपार सफलता पाने के लिए व्यक्ति को 11 गोमती चक्र और 3 छोटे एकाक्षी नारियल को मंदिर में चढ़ाना चाहिए और धूप से इनकी पूजा करनी चाहिए।
- इसके बाद एक पीले रंग का कपड़ा लें और गोमती चक्र और एकाक्षी नारियल बांधकर अपने कार्यस्थल पर रख दें।
- जॉब में प्रमोशन पाने के इच्छुक व्यक्ति को कच्चा नारियल और 8 बादाम भगवान विष्णु जी के मंदिर में भेंट कर देना चाहिए।
- घर में सुख शांति बनी रहे इसके लिए पापमोचनी एकादशी पर भगवान विष्णु का ध्यान करें और भजन कीर्तन करते रहें।वहीं अगर इस एकादशी की रात में जाग कर भगवान विष्णु की पूजा की जाए तो हजार सालों की तपस्या का फल मिलता है।