अंडा ठेला विवाद : बालक को आर्थिक मदद के लिए राहुल गांधी से लेकर केजरीवाल तक ने किया फोन

Share on:

इंदौर। बीते दिनों इंदौर में हुई एक घटना ने दिल्ली में बैठे नेताओं तक का ध्यान अपनी तरफ ले लिया है। दरअसल बीते दिनों यहां सड़क किनारे अंडा बेच रहे 14 साल के लड़के के ठेले को नगर निगम के कर्मचारियों ने बीच सड़क पर पटक दिया। जिसके बाद इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद अब इस बालक की मदद के लिए कई बड़े नेताओं ने हाथ बढ़ाया है।

इसी बीच पारस रायकवार नाम के इस बालक को राहुल गांधी एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फोन किया। उन्होंने बालक को आर्थिक सहायता देने के लिए अकाउंट नंबर भी मांगा है। बता दें कि वायरल वीडियो के मुताबिक ठेला सड़क पर गिर जाने के बाद यह बच्चा घबरा जाता है। वो चीखने लगता है लेकिन निगम कर्मचारी उसकी नहीं सुनते हैं और वहां से चले जाते हैं।

ठेले पर रखा सारा अंडा जमीन पर गिर कर बर्बाद हो गया है और बच्चा काफी परेशान है। जिस वक्त निगम कर्मियों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त वहां कई अन्य लोग भी मौजूद थे। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हंगामा मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामले पर अभी जांच की जा रही है।