मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले ही युवाओं को लुभाने की कोशिश, खाली पदों को भरने के दिए निर्देश

Akanksha
Published on:
shivraj

भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे है। उपचुनाव से पहले ही युवाओं को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आवास पर अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार में खाली सारे पदों को भरने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि गृह, राजस्व, जेल, लोक निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य विभागों के रिक्त पद भरे जाने की कार्यवाही जल्द शुरू हो। इस संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, लोक सेवा आयोग और विभागीय स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही संपादित की जाए।

साथ ही सीएम चौहान ने पदों की भर्ती के संबंध में विभागीय स्तर पर भी समीक्षा कर समग्र रूप से संपूर्ण प्रक्रिया अपनाए जाने के निर्देश दिए। सीएम चौहान ने कहा कि रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में आवश्यक नियमों और प्रक्रियाओं के पालन का ध्यान रखते हुए प्रक्रिया पूरी की जाए। बता दे कि, इन पदों में गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस आरक्षक के 3272 पद किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 863 पद, गृह विभाग में आरक्षक रेडियो संवर्ग के 493 पद, राजस्व निरीक्षक के 372 पद, कौशल संचालनालय में आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के 302 पद शामिल हैं।