Indore News : शंकर लालवानी के प्रयासों का असर, इंदौर को मिली 4 समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन

Share on:

सांसद शंकर लालवानी ने पिछले दिनों रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल लाहोटी के इंदौर दौरे पर उनसे मुलाकात की थी एवं इंदौर को कम समर स्पेशल ट्रेन मिलने पर नाराजगी जताई थी जिसके बाद रेलवे ने इंदौर को 4 समर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है।

– वैष्णो देवी के लिए ट्रेन 17 तारीख से
– 18 मई से इंदौर-पुणे साप्ताहिक ट्रेन
– महू से दानापुर 15 मई से चलेगी
– इंदौर से भिवानी स्पेशल ट्रेन 15 मई से, सप्ताह मे 2 बार
– सांसद लालवानी ने रेलवे बोर्ड चेयरमैन से जताई थी नाराज़गी

इंदौर से वैष्णो देवी के लिए समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन 17 मई से शुरू होगी। यह ट्रेन इंदौर से रात 11:30 बजे चलकर अगले दिन रात में 12:30 बजे कटरा पहुंचेगी। इंदौर से पुणे के लिए साप्ताहिक ट्रेन 18 मई से शुरू होगी। इंदौर से ट्रेन का समय सुबह 11:15 बजे होगा और करीब रात 3:00 बजे के आसपास यह पुणे पहुंचेगी।

महू से दानापुर के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 मई से शुरू हो रही है। ये ट्रेन दोपहर 2:50 बजे महू से चलेगी और इंदौर से 3:25 पर निकल कर अगले दिन दोपहर 4:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इंदौर से भिवानी के लिए ट्रेन सप्ताह में 2 बार चलेगी और 15 एवं 19 मई को ये उपलब्ध होगी। इंदौर से शाम 7:20 निकलकर ये अगले दिन दोपहर 1:00 बजे के आसपास भिवानी पहुंचेगी। सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद दिया और कहा कि इन समर स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को सुविधा होगी।