केंद्रीय शिक्षा मंत्री दिसंबर में लाइव आने वाले हैं। जी हां इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर दी है। वह लाइव आकर इस सत्र की बोर्ड परीक्षाओं के संदर्भ में चर्चा करेंगे। वह 17 दिसंबर को लाइव आने वाले हैं। इसको लेकर उन्होंने अपने ट्विटर के माध्यम से ही छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से सुझाव भी मांगे हैं।
जानकारी के अनुसार वह गुरुवार को शाम 4 बजे लाइव आने के बाद आगामी बोर्ड परीक्षा की तारीख को लेकर और उसकी तैयारियों को लेकर आवर्श्यक जानकारी दे सकते हैं। इस लाइव सेशन को टीचर्स के साथ आयोजित किया जाएगा। बता दे, इससे पहले भी शिक्षा मंत्री लाइव सेशन ले चुके हैं। जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि मार्च में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने की अनिवार्यता नहीं है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए इस परीक्षा को आयोजित किया जाएगा।
Dear Teachers, I will be going #live on Dec 17 at 4 PM to talk to you all about the upcoming board exams.
Please share your queries/concerns with me using #EducationMinisterGoesLive. I will be happy to address them all. pic.twitter.com/TwIcDASIhm— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 12, 2020
वहीं संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को स्थगित भी किया जा सकता है। साथ ही उन्होने छात्रों को इस बात का आश्वासन दिया था कि परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा तथा प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट्स किसी भी एंट्रेस एग्जाम की डेट्स के साथ क्लैश नहीं होंगी।
आपको बता दे, ये होने वाले लाइव सेशन से पहले यदि कोई छात्र, अभिभावक या शिक्षक परीक्षाएं आयोजित कराने के संदर्भ में कोई सुझाव मंत्रालय को देना चाहता है तो वह #EducationMinisterGoesLive हैशटैग के साथ अपनी बात ट्वीट कर सकता है। क्योंकि पिछले सेशन में निशंक ने कहा था कि सभी सुझावों पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाता है और अच्छे सुझावों को अमल में भी लाया जाता है।