1 फरवरी से स्कूल खुलेंगे या नहीं….संशय में है शिक्षा मंत्री

Shivani Rathore
Published on:
school

भोपाल : प्रदेश में 1 फरवरी से स्कूलों को खोला जाएगा या नहीं, इस मामले में अभी सूबे के शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ही संशय में है। उनका कहना है कि जिस तरह से कोरोना के मामले प्रदेश में बढ़ रहे है, ऐसी स्थिति में उन्हें यह नहीं लगता है कि 1 फरवरी से स्कूलों को खोला जा सकेगा।

यह भी पढ़े : शिवराज बोले- इंदौर को बनाया जाएगा देश की स्टार्टअप कैपिटल

बता दें कि सरकार ने अभी 31 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के लिए कहा है और यह तारीख अब नजदीक आ गई है बावजूद इसके अभी यह फैसला नहीं लिया जा सका है कि इस तारीख के बाद स्कूलों को खोला जाएगा अथवा नहीं। परमार ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि 31 जनवरी या इसके ठीक बाद स्कूल खुल सकेंगे। वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप दिनों दिन पूरे प्रदेश में बढ़ता जा रहा है।  स्कूलों का संचालन कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए किया जाएगा

ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कराई जा सकती
शिक्षा मंत्री परमार ने यह स्वीकार किया है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों इतनी व्यवस्था नहीं है कि वे अपने यहां पढ़ने वाले हर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करने की सुविधा दे सके। इसके अलावा ऐसे भी बच्चे है, जिनके माता पिता की स्थिति मोबाइल या कंप्यूटर, लेपटॉप खरीदकर इंटरनेट की सुविधा लेने की भी नहीं है। शिक्षा मंत्री ने यह कहा कि ऑनलाइन शिक्षा की व्यवस्था काम चलाने जैसी है।

यह भी पढ़े : IIM इंदौर ने AMBA और BGA एक्सीलेंस अवार्ड्स में रजत प्राप्त किया

हालांकि उनका यह भी कहना है कि यह दौर ऐसा है कि स्कूल बंद हैं और पढ़ाई नहीं हो पा रही है। ऐसे में शिक्षक और विद्यार्थियों को एक-दूसरे के संपर्क में रहने की जरूरत है। यदि कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम हुआ तो स्कूल खोलने पर विचार किया जाएगा।  कोविड संक्रमण को लेकर लगातार प्रदेश सरकार मानीटरिंग कर रही है। इसकी समीक्षा की जाएगी और जो भी स्थिति बनेगी उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा।