शिक्षा मंत्री का एलान, 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे दिल्ली के सभी स्कूल

Share on:

नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के इस दौर में कोरोना ने बचने के लिए सभी स्कूलों में प्रतिबंद लगा दिया गया था। जिसके बाद अभी तक भी हालातों में कोई सुधर नजर नहीं आ रहा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा फैसला बच्चों के हित में लिया है। क्योंकि अभी भी अनावश्यक घर से बहार निकलना खतरे से कम नहीं है। इसलिए सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर ये फैसला लिया है कि अब 31 अक्टूबर तक स्कूल बंद रखे जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने आदेश दिए हैं कि राष्ट्रीय राजधानी में सभी स्कूल 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। साथ ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगे। वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गंभीरता को समझते हैं।

इस समय बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा। बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार ने पांच अक्टूबर तक स्कूल बंद रखने का फैसला किया था। लेकिन अब हालातों को देखते हुए इसका फैसला बदल दिया गया है। आपको बता दे, ये आदेश दिल्ली के सरकारी समेत, निगम, एनडीएमसी, दिल्ली कैंट से संबद्ध और निजी स्कूलों पर भी बंदी का लागू रहेगा।