इंदौर में ED की बड़ी कार्रवाई, चंपू अजमेरा के घर मारा छापा

Deepak Meena
Published on:

Land Mafia : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार (31 जनवरी) को इंदौर के भूमाफिया चंपू अजमेरा के घर पर छापा मारा। यह छापा सैटेलाइट कॉलोनी में हुए 110 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले की जांच के सिलसिले में की गई है।

ईडी की टीम ने सुबह करीब 7 बजे चंपू के पालीवाल नगर स्थित आवास पर पहुंची। टीम ने चंपू के घर की तलाशी ली और जमीन घोटाले से जुड़े दस्तावेज जब्त किए। चंपू की पत्नी योगिता से भी पूछताछ की गई।

ईडी की टीम ने चंपू से पूछा कि जमीन के लिए किस बैंक से कितना लोन लिया गया है और किस तरह के लोन का उपयोग खरीदारी के लिए किया गया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चल रहे मामलों की जानकारी भी ईडी की टीम ने चंपू अजमेरा से ली है। ईडी की टीम ने यह भी पूछा कि प्लाट बेचने का तरीका क्या था, और किस तरह से मार्केटिंग की गई।