तिहाड़ जेल पहुंची ED की टीम, आज फिर होगी मनीष सिसोदिया से पूछताछ

Share on:

नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाला मामले में 26 फरवरी को सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से सीबीआई को मनीष सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मिली थी। फिर मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया था लेकिन उन्हें वहां से फटकार मिली थी। मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा हुआ है।

आज फिर ED मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंची है। बताया जा रहा है कि यहां मनीष सिसोदिया से सवाल जवाब किए जाएंगे। इससे पहले ईडी ने मनीष सिसोदिया से मंगलवार को भी पूछताछ की थी। इन सबके बीच बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने आरोप लगाए हैं कि अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहे हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ के मास्टर हैं। मनीष सिसोदिया की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।

Also Read – Satish Kaushik से पहले हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए ये सितारे, लिस्ट देखकर टूट जाएगा दिल

मनीष सिसोदिया ने होली के दिन एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने कहा, आज तक सुना था कि देश में स्कूल खुलते हैं तो जेल बंद होते है; लेकिन अब इन लोगो ने तो देश में स्कूल खोलने वालों को ही जेल में बंद करना शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि सिसोदिया के इस अकाउंट को उनकी सोशल मीडिया टीम हैंडल कर रही है या तो उनकी पत्नी। सिसोदिया के इस ट्वीट को लेकर भाजपा उन पर हमलावर है। उन पर आरोप लग रहा है कि वह जेल में मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं।