क्रिकेट घोटाला : ED ने पूर्व सीएम फारूक पर कसा शिकंजा, ज़ब्त की 12 करोड़ रु की संपत्ति

Akanksha
Published on:
Latest Hindi News, Indore

शनिवार शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पर कसा गया है. अब्दुल्ला पर ईडी ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर क्रिकेट घोटाला मामले में की है. ईडी ने फारूक पर बड़ी कार्रवाई की है और उनकी पूरी 12 करोड़ रु की संपत्ति जब्त कर ली है. इसके अंतर्गत अब्दुल्ला के 3 घर, 2 प्लॉट और 1 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी शामिल है.

अब्दुल्ला की इन संपत्तियों में एक प्रॉपर्टी श्रीनगर के गुपकार रोड की है. वहीं दूसरी तनमार्ग के कटीपोरा तहसील की और जम्मू के भाटिंडी में एक-एक प्रॉपर्टी शामिल है. इन सभी संपत्ति की कीमत 11.86 करोड़ रुपये आंकी गई है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर की गई इस कार्रवाई से जम्मू-कश्मीर की सियासत में हड़कंप मच गया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बयान जारी कर बताया गया है कि, जांच एजेंसी ने फारूक अब्दुल्ला की कुल छह संपत्तियों को अटैच किया है जिसके अंतर्गत 3 आवासीय घर, एक कॉमर्शियल प्रॉपर्टी, और दो भूखंड शामिल है.

उमर अब्दुल्ला ने किए ट्वीट…

इस कार्रवाई पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और फारूक अब्दुल्ला के बेटे उम्र अब्दुल्ला ने ट्वीट कर हमला बोला है. अब्दुल्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से तीन ट्वीट किए हैं. उन्होंने ट्वीट में भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, डॉ. अब्दुल्ला अपने वकीलों के संपर्क में हैं और एक ही स्थान पर इन सभी आधारहीन आरोपों से लड़ेंगे जो मायने रखता है. कानून की अदालत, जहां सभी को निर्दोष माना जाता है और मीडिया की अदालत के विपरीत निष्पक्ष सुनवाई का हकदार है. बीजेपी की अदालत ने सोशल मीडिया पर काम किया है.’

उमर ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, ‘मेरे पिता ने जेकेसीए मामले में चल रही जांच में उनकी संपत्तियों की कुर्की के संबंध में मीडिया रिपोर्टों को देखा है. आश्चर्यजनक रूप से मीडिया को जब्ती के बारे में नहीं बताया गया था क्योंकि उसने कोई आधिकारिक नोटिस या दस्तावेज प्राप्त किया था.’