एएनआई के हाल ही में किए गए ट्वीट के मुताबिक, ‘ईडी ने संजय विजय शिंदे के खिलाफ दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भोपाल और गोवा के साथ 4 जगहों पर छापामारी की है। इनका नाम पनामा पेपर लीक मामले में भी जुड़ा हुआ था। आज छापामारी के दौरान 88.30 लाख रुपये की नकद राशि और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए है। वहीं अभी लगातार जांच की जा रही है। ईडी की टीम तलाशी कर रही है। साथ ही पूछताछ भी कर रही है।
Must Read : Akshay Kumar ने फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के लिए चार्ज की इतने करोड़ फीस, सुन कर खुला रह गया फैंस का मुंह
ED conducted searches at 4 premises based in Bhopal (MP) &Goa in a money laundering case filed against Sanjay Vijay Shinde, whose name was involved in the Panama paper leaks. Cash amount of Rs 88.30 lakhs &various incriminating documents were recovered; further probe underway: ED
— ANI (@ANI) May 13, 2022