नई दिल्ली : मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए दुबई में इकबाल मिर्ची की 15 संपत्तियों को जब्त कर लिया गया. इनमे मिडवेस्ट होटल अपार्टमेंट के साथ 14 अन्य वाणिज्यिक और आवासीय सम्पत्तियों को जब्त किया गया है. इन संपत्तियों की कीमत की बात की जाए तो कीमत कुल 203.27 करोड़ रु बताई गई है.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि जब्त संपत्ति इकबाल मिर्ची और उसके परिवार की है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन कानून के तहत इन संपत्तियों को जब्त किया है. ईडी द्वारा 2019 में इकबाल मिर्ची, उसके बेटों, उसकी पत्नी सहित कुल
16 आरोपियों के खिलाफ मुंबई की अदालत में मनी लॉड्रिंग के तहत 12000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी.
चार्जशीट के अनुसार, मायानगरी मुंबई में मिर्ची ने 1986 में अवैध तरीके से हुई कमाई की मदद से वर्ली इलाके में 225 करोड़ रु की तीन संपत्ति खरीदी थी. इसके बाद उसके ख़िलाफ़ काई प्रकार के मामले दर्ज हुए और वह बाद में भारत छोड़कर भाग निकला. बता दें कि मिर्ची का देहांत 2013 में हो चुका है, हालांकि अब भी उस पर दर्ज मामले जारी है.