दिल्ली शराब घोटाले में ED ने YSRCP सांसद के बेटे को किया गिरफ्तार

ashish_ghamasan
Updated on:
magunta raghava reddy

नई दिल्ली। दिल्ली के आबकारी घोटाले की आंच आंध्र प्रदेश और तेलंगाना तक पहुंच गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब घोटाले में एक और गिरफ्तारी की है। ED ने आंध्र प्रदेश में वाईएसआरसीपी (YSR Congress) के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे मगुंटा राघव रेड्डी को गिरफ्तार किया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दावा किया है कि AAP के संस्थापक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शराब के कारोबार के सिलसिले में मगुनता श्रीनिवासलु रेड्डी से मुलाकात की थी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, मगुंटा राघव रेड्डी (magunta raghava reddy) बालाजी ग्रुप नाम की कंपनी का मालिक और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद का बेटा है।

Also Read – सीहोर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा- भाजपा को विकास नहीं हिसाब यात्रा निकालनी चाहिए

राघव रेड्डी पर इस कथित घोटाले में एक बड़ी भूमिका निभाने का संदेह है। बता दे कि इससे पहले इस मामले में CBI ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता के साथ पूर्व में काम करने वाले एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी गिरफ्तार किया था।

बता दे कि, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 9 फरवरी को दिल्ली के शराब घोटाला मामले में चैरियट एडवरटाइजिंग के चेरियॉट प्रोडक्शंस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राजेश जोशी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। ED ने राजेश जोशी को विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष पेश किया। जहां से राजेश जोशी को 13 फरवरी तक ED की हिरासत में भेज दिया गया है।