मनी लॉन्ड्रिंग के चलते ईडी ने किया TMC के नेता केडी सिंह को गिरफ्तार

Ayushi
Updated on:

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही हलचल का माहौल बना हुआ है। ऐसे में अभी हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय ED ने मनी लेंडिंग के चलते एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता केडी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, केडी सिंह राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं।

उन्हें ईडी की तरफ से उनपर लंबे वक्त से नजर राखी जा रही थी। उनपर ये आरोप लगाया गया था कि इस कंपनी ने लोगों को करीब 1900 करोड़ रुपये का चूना लगाया था। वहीं SEBI की ओर से कंपनी, इसके डायरेक्टर और शेयर होल्डर्स पर मामला दर्ज किया गया था।

जिसके बाद केडी सिंह की संपत्ति को सीज किया गया था। वहीं अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बता दे, केडी सिंह की करीब 239 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई थी, जिसमें रिजॉर्ट, शोरूम और बैंक खाते भी शामिल थे। केडी सिंह के ठिकानों पर ईडी पहले भी छापेमारी कर चुकी है।