अनुमान से बेहतर होगी इकोनॉमी, सरकार उठा रही बड़े कदम : केवी कामथ

Mohit
Published on:

नई दिल्ली। कोरोना के कारण भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था गड़बड़ा गई है। ऐसे में न्यू डेवलपमेंट बैंक के पूर्व प्रमुख केवी कामथ ने देश में इकोनाॅमी में वृद्धि की बात कही है। दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान केवी कामथ ने कहा कि भारत में इकोनॉमिक रिकवरी अनुमान से बेहतर होगी। सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। भारत में रोजगार की स्थिति सुधरी है। रिकवरी यू-आकार में होगी और तेज रफ्तार के साथ दिखेगी।

इसके अलावा केवी कामथ ने कोरोना के बाद का हाल बताते हुए कहा कि भारत की ग्रोथ पर संस्थानों के अनुमान से सहमत नहीं हैं। कोरोना की स्थिति का आकलन मुश्किल है। भारत में इकोनॉमिक रिकवरी अनुमान से बेहतर होगी। सरकार लगातार बड़े कदम उठा रही है। एग्रो सेक्टर में काफी रोजगार मिलते हैं। एग्रीकल्चर सेक्टर में तेज रिकवरी दिखी। रूरल इंडिया पर कोरोना का कम असर दिखा।

उन्होने कहा कि सरकार ने डिजिटल इकोनॉमी की तैयारी पहले ही की है। डिजिटल इकोनॉमी को बढ़ावा देने का फायदा दिखा है। सरकार ने गांवों को इंटरनेट से जोड़ा। इस बार पिछले सीजन से 90 फीसदी ज्यादा बुआई रही। उन्होंने यह भी कहा कि ई कामर्स इंडस्ट्री कोरोना काल में काफी ग्रो कर पाई है। ऐसे में यह भारत की इकोनाॅमी में काफी अहम है।