कोरोना का ग्रहण, इन राज्यों में फिर से बंद हुए स्कूल

Share on:

पंजाब सर्कार ने कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए चार और जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। इसके साथ ही राज्य में कोरोनो वायरस के मामलों में वृद्धि के चलते सभी स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि राज्‍य के कुल आठ जिलों में लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गए है।

ऐसे में स्कूल शिक्षा विभाग ने निजी और सरकारी दोनों स्कूलों में क्‍लासेज़ के लिए प्रेपरेटरी लीव घोषित कर। इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने दी है। साथ ही उन्होंने बताया है कि स्‍कूल में टीचर्स प्रेजेंट होंगे. कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्‍कूल केवल बच्‍चों के लिए बंद किए जा रहे हैं।

जो छात्र परीक्षा की तैयारी के लिए अपने शिक्षकों से मदद लेना चाहते हैं, वे स्कूल आ सकते हैं। स्कूलों में फाइनल परीक्षाएं COVID-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी। साथ ही Covid​​-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा आयोजित करने के लिए डिटेल्‍ड निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।

जानकारी के अनुसार, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने परीक्षाओं का शेड्यूल जारी पहले से कर दिया है। जिसकी तारीख है कक्षा 5 के लिए परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी, कक्षा 8 और 12 के लिए 22 मार्च से और कक्षा 10 की परीक्षाएं 09 अप्रैल से शुरू होंगी। वहीं कक्षा 6,7,9,11 के लिए परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होंगी और कक्षा 1 से 4 के लिए परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी।