कमलनाथ को नसीहत, विजयवर्गीय-सज्जन पर EC सख़्त, 48 घंटे के भीतर मांगा जवाब

Share on:

भोपाल : मध्यप्रदेश इस समय चुनावी रंग में रंगा हुआ है. बहुत जल्द प्रदेश में 28 सीटों के लिए उपचुनाव होना है और ऐसे में सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच ज़ुबानी ज़ंग में भी ख़ूब धार देखने को मिल रही है. बीते दिनों पूर्व सीएम कलानाथ का मंत्री इमरती देवी पर दिया गया ‘आइटम’ वाला बयान काफी सुर्ख़ियों में रहा था. इस विवादित बयान के बाद चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नोटिस थमा दिया था और उनसे 48 घंटे के भीतर जवाब की मांग की थी. चुनाव आयोग ने अब कमलनाथ को नसीहत देते हुए कहा है कि प्रदेश में उपचुनाव है, आचार संहिता लागू है और इस स्थिति में ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए.

दूसरी और अब चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के मासचिव और मध्यप्रदेश भाजपा एके दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय एवं पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा को भी नोटिस जारी करते हुए 48 घंटों के भीतर जवाब की मांग की है.

कैलाश विजयवर्गीय को लेकर चुनाव आयोग का कहना है कि कैलाश ने एमपी के दोनों पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक भाषा का औप्योग किया था. वहीं आपको बता दें कि सज्जन सिंह ने विजयवर्गीय के लिए आपत्तिजनक शब्द उपयोग किए थे. ऐसे में EC ने दोनों ही नेताओं से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है.

कमलनाथ ने क्या कहा जवाब में ?

कमलनाथ से भी EC ने 48 घंटों के भीतर जवाब मांगा था. इस दौरान कमलनाथ ने अपने जवाब में कहा था कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है और मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया है. कमलनाथ ने माना कि उनका उद्देश्य किसी की भी भावना को आहत करना नहीं था. कमलनाथ के जवाब के जवाब में चुनाव आयोग ने उन्हें नसीहत दी है. EC ने कहा कि इस तरह के शब्दों और भाषा का उपयोग सार्वजानिक रूप से दोबारा न हो.