Ease of Living Index: इंदौर के टॉप 3 में ना आने पर नाराज हुए सांसद लालवानी, बुलाई तत्काल बैठक

Rishabh
Published on:

इंदौर: म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स में इंदौर के नंबर वन आने पर सांसद ने शहर की जनता और अधिकारियों को बधाई तो दी लेकिन ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में 9वें स्थान में आने पर सांसद शंकर लालवानी की नाराज़गी साफ देखी जा सकती थी।

सांसद ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ कार्यक्रम के तुरंत बाद प्रेस से बात की और अधिकारियों से इज़ ऑफ लिविंग इंडेक्स में टॉप 3 में ना आ पाने की वजह भी पूछ ली।

जिसके बाद संभागायुक्त पवन शर्मा ने वहीं मीडिया के सामने लैपटॉप पर सांसद लालवानी को इंदौर के पिछड़ने की वजह बताई।

सांसद लालवानी ने अधिकारियों से तुरंत एक बैठक बुलाने और एक विस्तृत बैठक बुलाने के लिए कहा।