चारधाम यात्रा के बीच उत्‍तराखंड में भूकंप के झटके, लाखों शृद्धालु फंसे

Shivani Rathore
Published on:

उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के बीच उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके से धारधाम यात्रा कारण पहुंचे यात्री दहशत में आ गए है. जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके गुरुवार सुबह 9:52 बजे के करीब चमोली और रद्रप्रयाग जिले में महसूस किए गए, जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकल कर आ गए.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 नापी गई है. हालांकि अभी भूकंप से किसी भी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल आपदा कण्ट्रोल विभाग जिले से लगातार भूकंप को लेकर अपडेट लिए आ रहे है.

गौरतलब है कि इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा चल रही है, जिसके चलते लाखों श्रद्धालु केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री पहुंच रहे हैं. इस बीच अचानक आए भूकंप के झटकों ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भी मन में डर पैदा कर दिया है .हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब भूकंप के झटके महसूस किये गए हो इससे पहले भी कई बार यहां संवेदनशीलता के कारण भूकंप के झटके महसूस किये जा चुके है.