त्रिपुरा के खोवाई में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी मापी गई तीव्रता

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। त्रिपुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 दर्ज की गई। त्रिपुरा के खोवाई में सोमवार दोपहर 3:34 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। त्रिपुरा का खोवाई क्षेत्र इसका केंद्र रहा है। हालांकि, अभी तक किसी के जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। बता दें कि, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता मापी जाती है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, भूकंप आने के पीछे की वजह पृथ्वी के भीतर मौजूद प्लेटों का आपस में टकराना है। कई बार ये प्लेटें टूट भी जाती हैं. इनके टकराने से बड़ी मात्रा में ऊर्जा निकलती है जिससे इलाके में हलचल होती है। कई बार ये झटके काफी कम तीव्रता के होते हैं, इसलिए ये महसूस भी नहीं होते। सबसे बड़ा खतरा इमारतों से हैं, अधिकांश मौकों पर दीवारों के गिरने, कांच के उड़ने और वस्तुओं के गिरने से चोट लगती हैं।