इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई तीव्रता, दहशत में लोग

Share on:

नई दिल्ली। इंडोनेशिया में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए है। भूकंप के झटके ने सबसे अधिक आबादी वाले जावा द्वीप को हिला दिया। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक इंडोनेशिया में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया है। ये भूकंप इंडोनेशिया के तुबन से 96 किमी उत्तर में आया। अभी तक भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि, भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के तुबन से 96 किमी उत्तर में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 मापी गई। भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। बता दें की, भूकंप की यह तीव्रता बेहद ही खतरनाक मानी जाती है। क्युकी ये कोई छोटी तीव्रता नहीं थी यह तीव्रता 7.0 मापी गई है।

Also Read – अंबेडकर की जयंती पर कमलनाथ का ऐलान, कांग्रेस की सरकार बनी तो भोपाल में बनाएंगे बाबा साहब का सबसे बड़ा स्मारक

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इससे पहले भी गुरूवार 13 अप्रैल को इंडोनेशिया के तनिंबर आइलैंड पर 4.9 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 70 किमी पर होने के कारण झटके काफी हल्के थे और किसी भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। इंडोनेशिया में जनवरी में भी 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप ने लोगों को भय में डाल दिया था।