गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, फिर कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 3.9 थी तीव्रता

Share on:

गुजरात के कच्छ से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एक बार फिर यहां भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 दर्ज की गई है। जानकारी के लिए बता दें इस भूकंप के झटके से किसी को नुकसान की खबर तो सामने नहीं आई है। यह भूकंप के झटके दोपहर करीब 3.58 बजे महसूस किए गए। झटके सावरकुंडला तालुका के मितियाला गांव में अमरेली से 44 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में 6.2 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किए गए थे।

जानकारी के लिए बता दें कि 26 और 27 फरवरी को भी भूकंप के दो झटके महसूस किए गये थे। जिसकी तीव्रता 4.3 और 3.8 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई थी। 26 फरवरी को गुजरात के राजकोट में 3 बजकर 21 मिनट पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी थी।

Also Read – अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

NCS ने ट्वीट कर बताया था कि राजकोट के उत्तर उत्तर पश्चिम (NNW) में लगभग 270 किलोमीटर की दूरी पर दोपहर 3:21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। गुजरात के अमरेली जिले में पिछले हफ्ते दो दिनों तक भूकंप के तीन मामूली झटके महसूस किए गए थे।