मिजोरम में महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.4 रही तीव्रता

Share on:

नई दिल्‍ली। मिजोरम के थेनजोल में आज यांनी सोमवार रात 9 बजकर 18 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। वही रिक्‍टर से मापने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 आंकी गई यही। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि, इससे पहले बीते बुधवार को मेघालय में और जुलाई में भी इन्‍हीं इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मिली जानकारी के अनुसार इन झटकों से थेनजोल का इलाका कांप गया।

वहीं, इससे पहले अंडमान निकोबार द्वीप समूह में शुक्रवार को 4.6 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं, कुछ समय पहले असम के मोरिगांव में भी 3.2 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। इससे पहले बीते बुधवार को भी मेघालय समेत राजस्‍थान और लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बीते बुधवार को राजस्‍थान के बीकानेर में सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके लगे थे। रिक्‍टर स्‍केल पर इसकी तीव्रता 5.3 रही थी।

वहीं, मेघालय में सुबह 2.10 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई थी, जबकि लेह-लद्दाख में सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 3.6 आंकी गई थी। भूकंप के लिए एक इमरजेंसी किट बनानी चाहिए, जो कम से कम 72 घंटे तक के लिए हो। इस किट में पानी, भोजन और अन्य महत्वपूर्ण आपूर्ति होनी चाहिए। किट तैयार करते समय अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य पर विचार करें, जिसमें आपके पालतू जानवर भी शामिल हैं।