डोडा, जम्मू कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के डोडा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके के चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है। बताया जा रहा है भूकंप के ये झटके रात 9 बजकर 28 बजे महसूस किए गए। जमीन की सतह से भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर नीचे पाई गई है।
फ़िलहाल भूकंप के कारण किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। कुछ लोगों ने बताया कि उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए, लेकिन कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। गौरतलब है कि, जम्मू कश्मीर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। यहां पहले भी कई बार भूकंप आ चुके हैं।