अमेरिका में 8.2 की तीव्रता पर आए भीषण भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी जारी!

Share on:

अमेरिका के अलास्का से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल,यह भीषण भूकंप की वजह से तबाही मच गई है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 8.2 मापी गई है. इस भूकंप के झटके इतने ज्यादा तेज थे कि इनके आने के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

हालांकि सुनामी की चेतावनी फ़िलहाल वापस ले ली गई है. भीषण झटकों की वजह से भारीतबाही की आशंका जताई जा रही है. फ़िलहाल किसी के भी मौत या नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. भूकंप के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिकी जियॉलजिकल सर्वे ने रात 11:15 बजे सतह के 35 किलोमीटर नीचे था. इसका असर केंद्र से कहीं दूर तक हुआ है. यूएसजीएस के मुताबिक बाद में कम से कम दो और झटके आए हैं जिनकी तीव्रता 6.2 और 5.6 बताई गई है। पिछले सात दिन में इस इलाके के 100 मील के अंदर 3 की तीव्रता से ज्यादा का भूकंप नहीं आया है.