पाकिस्तान-अफगानिस्तान कांपी धरती, 4.3 रही भूकंप की तीव्रता

Akanksha
Published on:
BREAKING

नई दिल्ली: पाकिस्तान और अफगानिस्तान में गुरूवार सुबह-सुबह धरती कांपने लगी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पाकिस्तान के इस्लामाबाद और काबुल में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। काबुल में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 रही, जबकि इस्लामाबाद में आए भूकंप की तीव्रता 4.3 रही। इन दोनों झटकों में करीब 10 मिनट का अंतर रहा।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान के काबुल के 273 किमी NNE में सुबह 5 बजकर 33 मिनट पर 4.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसके तकरीबन 10 मिनट बाद यानी 5 बजकर 43 मिनट पर इस्लामाबाद से 40 किमी पश्चिम 4.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इस दौरान जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

इससे पहले 16 सितंबर को नेपाल में भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया था। स्थानीय समयानुसार, सुबह 5:19 मिनट पर भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया. काठमांडू से सटे सिन्धुपालचोक जिले के राम्चे में भूकंप का केंद्र था। भू-गर्भ मापन केन्द्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 थी।

इसके अलावा भारत-नेपाल सीमा से लगे बिहार के जिलों में भी झटके महसूस किए गए। हालांकि, गनीमत की बात है कि यहां पर भी किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं थी।