दिवाली पर हिली असम की धरती, 3.7 की तीव्रता पर आए भूकंप के झटके

Share on:

दिवाली के दिन आज असम में अल सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इसकी जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी द्वारा दी गई है। बताया गया है कि सुबह करीब 10:19 बजे तेजपुर से 35 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में यह भूकंप आया है। इसकी रिक्‍टर स्‍केल 3.7 तीव्रता मापी गई है। हालांकि अब तक किसी के जानमाल को हानि नहीं हुई है। लेकिन भूकंप के झटके महसूस होने पर कई जगह लोग घरों से बाहर निकल आए है। बताया जा रहा है कि इससे पहले 31 अक्‍टूबर को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सिरोंचा तालुका में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था।

इसको लेकर जिले के अधिकारी ने बताया था कि भूकंप की वजह से संपत्ति या जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। ये यह भूकंप रविवार शाम छह बजकर 48 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इसके अलावा राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से बताया गया था कि भूंकप का केंद्र सतह से 77 किलोमीटर नीचे था। भूकंप का झटका तेलंगाना की सीमा पर प्रणहिता नदी के नजदीक जाफराबाद चक गांव में दर्ज किया गया था।

साथ ही इसके अलावा 25 अक्‍टूबर को हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह के समय कम तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप की तीव्रता 2.1 मापी गई थी। ऐसे में अधिकारियों ने ये भी जानकारी देते हुए बताया था कि भूकंप सुबह चार बजकर लगभग आठ मिनट पर आया था। ये शिमला जिले में पांच किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।